Teacher Student Jokes In Hindi

अध्यापक – चिटू तुम कल स्कूल
क्यों नहीं आए ?
चिंटू – सर , कल मैं सपने में
अमरीका चला गया था |
अध्यापक – ठीक है ! पिन्टू तुम
क्यों नहीं आए?
पिन्टू – सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट
छोड़ने गया था |

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ था।
टीचर- इतना छोटा होके भी
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की?
पप्पू- आपकी बेटी !!
(टीचर बेहोश)

टीचर: तुमने कभी कोई
नेक काम किया है?
.
Pappu-हाँ सर..
एक बुजुर्ग धीरे धीरे
अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया
जल्दी पहुँच गए

अध्यापक – रोहन, अगर तुम्हारे
पास पंद्रह सेब हों जिनमें से
छः तुम निर्मला को दे दो, चार
सुनिता को दे दो और पांच
डौली को दे दो तो तुम्हें क्या
मिलेगा?
रोहन – सर ! मुझे तीन नई
गर्लफ्रेंड मिलेगी

टीचर टू बॉय: नालयक
क्लास मे दिन भर लड़कियो
क साथ इतनी बाते क्यू
करता है?…..
बॉय: सर मे ग़रीब हू.! मेरे
मोबाइल मे व्हाट्सएप नही है..

स्कूल में आग लग गयी सब
बच्चे खुश थे कि स्कूल नहीं
जाना पड़ेगा,
पर एक बच्चा उदास था,
अध्यापक–बेटा तुम दुःखी क्यो
हो?
बच्चा–सर आप जिंदा कैसे बच गए।

अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?

संता – जी, कारीगर ने!

अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?


संता – जी, ठेकेदार ने …. !!!

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….
.
.
छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –
“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.
टीचर – गेट आउट

बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता
.
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
.
बबलू -क्यों ?
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में

टीचर :- कल होमवर्क नही
किया तो मुर्गा बनाऊंगा।
.
छात्र :- सर मुर्गा तो मै नही
खाता
मटर पनीर बना लेना।

विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..
एलोवीरा क्या होता है ?
संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है………
तो कहता है ऐ लो वीरा…😜😜😂

टीचर: ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?
.
बच्चा: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की
कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर
सकता है…”

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने
बचेंगे ??
.
गोलू – पता नहीं मैडम.
.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे
तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??
.
गोलू- …..छोले।

टीचर और स्टूडेंट
टीचर : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?
स्टूडेंट : सर, लाइट नहीं थी .
टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .
स्टूडेंट : सर, माचिस नहीं थी .
टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?
स्टूडेंट : पूजा घर में राखी हुई थी .
टीचर : तो वहां से ले आते …
स्टूडेंट : नहाया हुआ नहीं था
टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?
स्टूडेंट : पानी नहीं था सर .
टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?
स्टूडेंट : सर मोटर नहीं चल रही थी .
टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी ..??
स्टूडेंट : उल्लू के पट्ठे बताया तो था लाइट नहीं थी ….!

टीचर – 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।
संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..
टीचर – 6 कहां है ?
संता – जी वो तो मर गया।
टीचर – मर गया? कैसे मर गया???
संता …जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !

सोनू LKG में पढ़ता था.
.
एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
.
सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें …. बच्चे गलत समझते हैं !”

तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) :- मैडम मै आपको कैसा लगता हूँ ??
मैडम :- सो स्वीट…😚😚
बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर ??
मैडम :- क्यों ??
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये…….!
मैडम :- ये क्या बकवास है ??
बच्चा :- ट्युशन के लिए……!
क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ-पढ कर बिगड.गई हो…

गुरुजी : ऐसा कौन सा स्तनधारी प्राणी है,
जो आकाश मे उडता है ,
पर जमीन पर ही बच्चे को जन्म देता है ?
.
पूरी क्लास में सन्नाटा हो गया …..
.
ऐसे में आखरी बेंच पे बैठा पप्पू बोला
.
Sir:- एअरहोस्टेस…..
.
गुरुजी बेहोश हो गए…….
.
होश आने पर उन्होने स्वेच्छिक
रिटायरमेंट ले लिया है।

अध्यापक :- टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो ।
छात्र :- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में ?
अध्यापक :- हां ।
छात्र :- अरे छाती कूटा म्हारा जीव लियां बिना थने चैन नी पड़े ? ओ की थारो बाप ढोली चाय ?
अध्यापक बेहोश !

प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.
.
मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”
.
पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”
.
मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”
.
पप्पू – “ठीक है …”
.
मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”
.
पप्पू – “20 !!!”
.
मास्टर साहब – “कैसे ?”
.
पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है !!!”

टीचर ने साईन्स लैब में अपनी जेब से 1 सिक्का निकाला और acid में डाला ओर छात्र से पूंछा ये बता कि ये सिक्का घुल जाएगा या नही.. 😆

छात्र – सर नहीं घुलेगा… 😏
….
सर – शाबाश छात्र लेकिन तुझे कैसे पता.. 😒

छात्र – सर अगर acid में डालने से सिक्का घुलना होता तो,आप सिक्का हमसे मांगते ना
कि अपनी जेब से निकालते ..

मैम लाइन मारती है – Funny Teacher Student Jokes

नर्सरी क्लास का बच्चा बोला :
मैम में आपको कैसा लगता हु ??
मैम : so sweet !!
बच्चा अपनी साइड के लड़के से :
देखा ,मेने बोला था ना ,लाइन मारती है !!!

साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,
.
टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या क्या चीजें जरुरी हैं
.
पप्पू – नहीं पता मैडम
.
टीचर – अरे जो आता है वही बता
.
पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है सनम 😂😜😂😉
दे थप्पड़ दे थप्पड़ 😜😁😜😁😜

टीचर: ईरादे बुलन्द होने चाहिये,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
.
पप्पू: मै तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं😛😛😕
.
टीचर: कैसे
.
पप्पू: हैंड पम्प से

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😆
भाग पागल कहीं का 😂😂😂

टीचर: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुंदर रहूंगी। इसी तरह तीनों काल का उदाहरण दो।
हरयाणवी छात्र : तन्नै वहम था, तन्नै वहम है, तन्नै वहम रवैगा।
टीचर: नालायक, तमीज से बताओ।
छात्र: आदरणीय मैडम जी आप भूंडी थी, भूंडी हैं, भूंडी रहेंगी।

बच्चा घर से मार खा कर स्कूल जा रहा था
.
रास्ते मे किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते
हो,l ?? 😌
-‘-
-‘-
बच्चा- नहीं !! स्कूल ड्रेस पहन के तेरे
बाप की बारात मे जा रहा हूँ.

टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..
पप्पू क्लास में सो रहा था..
.
टीचर ने उसे जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..
.
पप्पू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.

गाँव के एक विद्यालय से….
.
अध्यापिका ने एक बच्चे से सवाल किया बताओ 15अगस्त को हमे क्या मिली थी ?
.
छात्र – मेडम छोटे से कटोरे मे ज़रा सी. *बूँदी *

यकीन मानिये पंजाबी भाषा से कुछ भी हो सकता है!
.
टीचर पप्पू से: ‘दिवाली’ के बारे कुछ बताओ?
.
पप्पू: ये है ‘दिवाली’ का इतिहास, इक वार इक मुण्डा सी। उसदा नाम हैप्पी सी। ओ अपने कन्ना विच वालियाँ पांन्दा सी। इक दिन उस दी वाली गुम गई। उसने बहुत लब्बी पर नही मिली पर थोड़ी देर बाद किसी होर मुंडे नू उस दी वाली मिल गई। लोक्का ने उस तो पूछया कि एह की है? ताँ उसने कहा कि एह ‘हैप्पी दी वाली’ है।
बस उस दिन तो सारे ‘हैप्पी दिवाली’ मनाने लग गये।

टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर
टीचर : भारत की राजधानी बताओ?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है

टीचर- 1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर को क्या हुआ था
जिसे हर साल याद करके उत्सव के रूप में मनाया जाता हे
विद्यार्थी- सर 1अक्टूबर को गांधी जी की माँ को भर्ती किया गया था..
2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हे
टीचर: ओर 15 अक्टूबर क्या हुआ था ?? 😁😁
विद्यार्थी-15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी।
😜😜😜😗😜😜😜
टीचर आज तक कोमा में हे.

Share on: